

बीकानेर: जेल में तीन बंदियों ने जेलर पर बोल दिया हमला, गश्त के दौरान हुई वारदात
बीकानेर अबतक. 01 जून
बीकानेर। जेल में तीन बंदियों ने मिलकर जेलर पर हमला बोल दिया। इससे पहले जेलर संभल पाता बंदियों ने उसको जमीं पर गिरा दिया तथा उसको चांटें मारे। अन्य प्रहरियों व बंदियों ने बीचबचाव कर जेलर को छुड़ाया। दरअसल, जेलर जेल में गश्त कर रहे थे। इसी दरम्यान तीन बंदियों ने मिलकर उन पर हमला बोल दिया।
इस आशय की रिपोर्ट जेलर सूरज नारायण सोनी ने बीछवाल पुलिस थाने में दी है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को केन्द्रीय कारागृह में खुली जेल में यह वारदात हुई। जेलर सूरजनारायण सोनी जेल में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान बंदी मोहम्मद समीर, अफरीद उर्फ गोली खां और साले मोहम्मद जेल की अस्पताल से लौट रहे थे। इन बंदियों ने जेर को धक्का देकर नीचे जमीं पर गिरा दिया तथा चांटे मारे। बताया जा रहा है कि इस दौरान दो बंदियों ने जेलर पर हमला किया, जबकि तीसरा बंदी वहां खड़ा रहा। अचानक जेलर पर हुए इस हमले से आसपास काम कर रहे अन्य बंदी तथा अन्य प्रहरी दौडक़र पहुंचे तथा जेलर को बंदियों से अलग किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm