बीकानेर: युवक ऐसे पीछे पड़ा कि युवती ने दी अपनी जान, सल्फास की गोलियां खा कर दी जान
बीकानेर अबतक. 28 अप्रैल
बीकानेर। एक युवक से तंग व परेशान होकर युवती ने अपनी जान दे दी। युवती ने सल्फास की गोलियां खाकर अपनी जान दे दी। ऐसा युवती के परिजनों ने युवक पर आरोप लगाया है।
दरअसल, मामला श्रीगंगानगर जिले के जवाहर नगर पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां युवती के परिजनों ने मॉडल टाउन में रहने वाले एक युवक पर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि आरोपी युवती का पीछा कर रहा था। जिससे तंग व परेशान होकर उसने सल्फास की गोलियां खाकर अपनी जान दे दी। आरोप है कि मॉडल टाउन में रहने वाला युवक लगातार पिछले कई दिनों से उसकी बेटी का पीछा कर रहा था। जिससे वह तंग व परेशान रहने लगी तथा हर वक्त तनाव में रहती थी। इस बारे में युवती ने अपने परिजनों को भी बताया। इसके बावजूद आरोपी युवक की गतिविधियां कम नहीं हुई। आरोपी युवती का लगातार पीछा कर रहा था। जिसके चलते युवती ने तंग व परेशान होकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm