

बीकानेर: मारपीट कर विवाहिता की हत्या कर देने का आरोप
बीकानेर अबतक. 28 अप्रैल
बीकानेर। मारपीट कर विवाहिता की हत्या कर देने का मामला छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। पीहर वालों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। इस आशय की रिपोर्ट सूरतगढ़ पुलिस थानान्तर्गत जानकीदासवाला निवासी भारूराम जाट ने थाने में दी है। मृतका भारती है। जिसका ससुराल छत्तरगढ़ थानान्तर्गत चक 06 केपीएल है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि पति श्रवणराम, सास शांतिदेवी, देवर ईमीलाल व देवरानी रमन ने मिलकर उसकी बेटी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm