बीकानेर में एक ही रात में चार घरों के टूटे ताले, सोने-चांदी के जेवर व नगदी पार
बीकानेर अबतक. 27 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर में चोर बेखौफ नजर आ रहे है। चोरों के हौंसले इस कदर है कि बीती रात को जामसर पुलिस थाना क्षेत्र में एक साथ चार घरों में सेंध लगाकर लाखों का माल चोर ले उड़े। खारा निवासी प्रभु सिंह राजपूत पुत्र अर्जुन सिंह ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 25 अप्रैल की रात को अज्ञात चोर उसके घर से सोने की दो अंगूठी, लॉकेट, सोने की मूरत, पायजेब तथा साढ़े तीन-चार हजार रुपये चोरी कर ले गए। इसी प्रकार से गोपीसिंह छत्तू सिंह के घर से एक रखड़ी, एक जोड़ी कानों के कुण्डल, 1500-2000 रुपये नगदी, मेघसिंह पुत्र छत्तू सिंह के घर से सोने की दो अंगूठी, चार हजार रुपये नगदी, नन्दलाल के घर से सोने की अंगूठी, सोने की मूरत, चांदी की पायजेब चोरी कर ले गए।
दूसरी ओर चोरों ने बीती रात को नोखा की वार्ड 29 में एक सूने मकान को अपना निशाना बनाया। बताया चोरी की वारदात के वक्त मालिक सूरत गए हुए थे। यह मकान कन्हैयालाल सुशील कुमार चांडक का बताया जा रहा है।