बीकानेर में पॉलिंग बूथ पर लगा कैमरा चोरी
बीकानेर अबतक. 27 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर में लोकसभा चुनाव के दौरान एक बूथ पर लगा कैमरा चोरी हो जाने के समाचार सामने आए है। इस आशय की रिपोर्ट कालू पुलिस थानान्तर्गत पॉलिंग बूथ 51, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल गोल्याण के बीएलओ भगवानराम जाखड़ ने थाने में दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान पॉलिंग बूथ 51, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल गोल्याण में वेब कास्टिंग के लिए कैमरा लगा हुआ था। मतदान समाप्त होने के बाद 25 अप्रैल को कैमरा वापस लेने के लिए गए तो कैमरा नदारद मिला। कैमरा अज्ञात चुरा ले गया।

सरकारी स्कूल में चोरी
दूसरी ओर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थानान्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल तोलियासर में चोरी की वारदात सामने आई है। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि स्कूल से लैपटॉप, की-बोर्ड व माउस आदि सामान चोरी हो गया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm