

फुटपाथ के किनारे पर सो रहे 11 लोगों को कार ने रौंदा, 03 की मौत, 08 गंभीर घायल
बीकानेर अबतक. 26 अप्रैल
बीकानेर। फुटपाथ के किनारे सो रहे लोगों ने कार ने कुचल दिया। हादसे में तीन जनों की मौत हो गई। जबकि शेष आठ जने गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इनका इलाज चल रहा है। इसकी सूचना के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।
दरअसल, मामला बीती देर रात का है। राजस्थान के दौसा जिले के महवा कस्बे में खानाबदोश परिवार के कुछ लोग बीती रात को महुआ कस्बे स्थित टीकाराम पालीवाल राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के नजदीक स्थित झुग्गियों में रह रहे है। बीती रात को वे सडक़ किनारे नींद में सो रहे थे। अनियंत्रित होकर आई कार ने सडक़ पर सो रहे 11 जनों को कुचल दिया। हादसे में तीन जनों की मौत हो गई। जबकि शेष गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार को छोड़ चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। मृतकों में राजू, परी व अठौड़ी बताए जा रहे है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm