बीकानेर: शादी होने के कुछ अर्सा बाद ही विवाहिता आ गई झांसे में और फिर…
बीकानेर अबतक. 26 अप्रैल
बीकानेर। जीवन व जिंदगी कितनी कठिन है। शादी होने के कुछ अर्सा बाद ही विवाहिता युवक के झांसे में आ गई और फिर इसका फायदा उठाते हुए युवक ने उसके साथ वो कर दिया…जिसका उसने कभी सपने में भी सोचा नहीं था।
दरअसल, मामला श्रीगंगानगर जिले के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र का है। पीडि़ता ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी का उसके घर पर आना-जाना था। इस दौरान पीडि़ता उसके सम्पर्क में आई। उसने काम दिलाने का झांसा दिया और वह झांसे में आ गई। जिसका फायदा उठाते हुए युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मारपीट भी करता था।
पंजाब की रहने वाली पीडि़ता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि कुछ समय पहले ही उसकी शादी हुई थी। इस दौरा चक 20 जेड में रहने वाला युवक उसके यहां आने लगा। इससे दोनों की जान पहचान आगे बढ़ी। युवक ने उसको काम दिलाने का झांसा दिया। इससे वह उसकी बातों में आ गई। आरोपी उसको लेकर श्रीगंगानगर आ गया। उसने एक आर्केस्ट्रा पार्टी में काम दिलाने की बात कहीं। गत वर्ष फरवरी माह से अब तक यानी अप्रैल 2025 तक वह आरोपी के सम्पर्क में है। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसको ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बार-बार ब्लैकमेल से तंग व परेशान होकर पीडि़ता ने आखिरकार आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm