बीकानेर: कुछ करना भी ना पड़े और बहुत सारे रुपये आ जाए, बदमाशों ने अपनाया ये तरीका
मौत, 08 गंभीर घायल
बीकानेर अबतक. 26 अप्रैल
बीकानेर। वर्तमान में पेट की भूख से कहीं अधिक भौतिक सुविधा व संसाधनों की है। कुछ काम करना भी नहीं पड़े और बहुत सारे रुपये एकसाथ मिल जाएं…इस काम में महिलाएं व युवतियां भी साथ दे रही है। कुछ ऐसा ही कमाई का शॉर्टकट जरिया लोगों को अपराध के दलदल में धकेल रहा है।
कुछ ऐसा ही मामला बीकानेर के खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां पहले युवती ने युवक से जान-पहचान बढ़ाई। उसको विश्वास में लिया और जब विश्वास में आ गया तो उसके साथ विश्वासघात कर दिया। चक 12 केवाईडी निवासी पीडि़त ने इस आशय की रिपोर्ट खाजूवाला थाने में दी है। रिपोर्ट में सुनीता, सोयल खां, डोगरराम, संपूर्ण सिंह को नामजद किया गया है।
वारदात 22 अप्रैल खाजूवाला के शनि मंदिर के नजदीक की बताई जा रही है। रिपोर्ट में पीडि़त ने बताया कि आरोपी सुनीता के साथ उसकी जान पहचान थी। जिसके चलते 22 अप्रैल को जब वह सुनीता के घर पहुंचा। आरोप है कि आरोपी ने उसको जबरन धक्का देकर उसको एक कमरे में बन्द कर दिया। उसी के साथ एक दूसरी लडक़ी को भी बंद कर दिया गया। उसके बाद मौके पर आरोपी सोयल खां आया। जिसने उस लडक़ी के साथ पीडि़त के फोटो व वीडियो ले लिए। आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे चार लाख रुपये मांगे। आरोप लगाया कि आरोपियों ने जबरन उससे स्टाम्प पेपर पर साढ़े तीन लाख का कर्ज बताकर उसका ट्रैक्टर गिरवी रख लिया। उसके बाद आरोपी उसके घर पहुंचे और उससे 60 हजार रुपये ले लिए। आरोपियों ने बाकी की राशि जल्दी देने के लिए दबाव बनाया तथा वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm