बीकानेर: अडाण से नीचे गिरे तीन मजदूर घायल, एक की हालत नाजुक, लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर काम करते वक्त हुआ हादसा
मौत, 08 गंभीर घायल
बीकानेर अबतक. 26 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर में रेलवे स्टेशन पर काम करते वक्त तीन मजदूर अचानक अडाण से नीचे आ गिरे। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर लाया गया। जहां एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमृत भारत योजना के अन्तर्गत लालगढ़ रेलवे स्टेशन के विस्तार व विकास का काम चल रहा है। ये तीनों मजदूर छत्त पर चढऩे के लिए अडाण पर चढ़े थे। अचानक ये तीनों मजदूर नीचे आ गिरे। इन तीनों को पीबीएम अस्पताल लाया गया। जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसके सिर व पेट में भीतरी चोटें आने के समाचार मिल रहे है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm