बीकानेर: रात को घर की बाखळ में सो रही साले की पत्नी पर ननदोई की नियत डोली और फिर…
बीकानेर अबतक. 26 अप्रैल
बीकानेर। रात के समय घर की बाखळ में सो रही साले की पत्नी पर ननदोई की नियत अपने साले की पत्नी पर डोल गई और फिर उसने उसके साथ छेडख़ानी शुरू कर दी, किंतु उसकी नींद खुल गई और उसके बाद बात इतनी आगे बढ़ गई कि आरोपी ने साले के साथ मारपीट तक कर डाली।
दरअसल, मामला सूडसर पुलिस थाना क्षेत्र का है। पीडि़ता ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि 22 अप्रैल की रात को उसका पति सोहनलाल तथा उसका ननदोई अक्कासर निवासी भंवरलाल रात को खाना खाकर सो गए थे। वह अपने घर की बाखळ में सो रही थी। आरोप है कि वह रात को गहरी नींद में थी। रात को तकरीबन बारह बजे ननदोई भंवरलाल उसकी चारपाई के नजदीक आया तथा उसके साथ छेडख़ानी करने लगा। उसकी नीदं टूट गई तो उसने शोर मचाया। इस पर उसके पति ने ननदोई को भला बुरा कहा। ननदोई शराब के नशे में था तो उलाहना देने पर आरोपी मारपीट पर उतारू हो गया। उसके बाद आरोपी धमकी देते हुए जेठ डालूराम के घर चला गया। आरोप है कि रात को तकरीबन दो बजे भंवरलाल, मगनलाल अक्कासर, चुन्नीलाल व मेघराज ने घर में घुसकर मारपीट की।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm