

बीकानेर: ढाणी में लगी आग में 30 बकरियों की मौत
बीकानेर अबतक. 26 अप्रैल
बीकानेर। नोखा क्षेत्र की एक ढाणी में अचानक लगी आग में 30 बकरियों की मौत हो गई। लाखों के नुकसान होने के समाचार मिल रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बासी उदावतान निवासी हीराराम नायक की ढाणी में अचानक भीषण आग लग गई। ढाणी के नजदीक ही पशुओं का बाड़ा था। आग इतनी भीषण थी कि ढाणी समेत पशु बाड़े को अपनी चपेट में ले लिया। बाड़े में उस वक्त 30 बकरियां व मेमने थे। जिनकी मौत हो गई। ढाणी में झोपड़ा व छान के नजदीक रखा 10 क्विंटल गेंहू, 5 क्विंटल ग्वार, 7 क्विंटल बाजरी, 3 क्विंटल मोठ, पहनने के कपड़े, बर्तन, पांच चारपाई, बिस्तर, सोने व चांदी के आभूष एवं एक लाख रुपए की नगदी सबकुछ जलकर राख हो गया। फिलहाल आग के लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm