लोकसभा चुनाव: राजस्थान में दोपहर एक बजे तक 40.33 फीसदी मतदान, सबसे अधिक हॉट सीट बाड़मेर में
बीकानेर अबतक. 26 अप्रैल
बीकानेर। लोकसभा चुनाव को लेकर आज राजस्थान की 13 सीटों के लिए मतदान चल रहा है। राजस्थान में सवेरे से लेकर अब तक दोपहर एक बजे तक 40.33 फीसदी मतदान हुआ है। जिसमें सबसे अधिक मतदान राजस्थान की हॉट सीट बाड़मेर में हुआ है। बाड़मेर में दोपहर एक बजे तक 47 फीसदी मतदान हो चुका था। बता दें कि बाड़मेर में दोपहर एक बजे तक सर्वाधिक 47 प्रतिशत, बांसवाड़ा में 46.53 फीसदी, झालावाड़-बारां में 44.20 फीसदी, कोटा में 42.51 प्रतिशत, उदयपुर में 41.42 फीसदी, चित्तौडग़ढ़ में 40.50 फीसदी, राजसमंद में 36.88 प्रतिशत, टोंक सवाई माधोपुर में 34.68 फीसदी, जोधपुर में 39.90 फीसदी, पाली में 36.59 फीसदी, भीलवाड़ा में 38.01 प्रतिशत, अजमेर में 35.77 प्रतिशत तथा जालौर में 41.47 प्रतिशत मतदान हुआ था।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm