हनुमान जयंती आज: चढ़ा चूरमे का भोग, मंदिरों में दर्शन करने वाले भक्तों का लगा तांता, मंदिरों में महाप्रसादी समेत चल रहे अनेक अनुष्ठान व कार्यक्रम
बीकानेर अबतक. 23 अप्रैल
बीकानेर। संकट मोचक यानी श्रीहनुमानजी। जी हां हम श्रीराम भक्त श्रीहनुमानजी की बात कर रहे है। बीकानेर समेत आज पूरा देश श्रीहनुमानजी का जन्मदिवस धूमधाम व हर्षो उल्लास के साथ मना रहा है। इस मौके पर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है तथा श्रीबालाजी की मूर्ति को विशेष रूप से श्रृंगारित किया गया है। अलसुबह से ही श्रीहनुमान मंदिरों में दर्शनार्थियों व विशेष पूजन अर्चन करने वालों का तांता लगा हुआ है।
बीकानेर में पूनरासर श्रीहनुमानजी मंदिर में बीती शाम से ही श्रद्धालु पहुंच रहे है। ऐसे में मंदिर में मेले जैसा माहौल है। मंदिर में पहुंच रहे श्रद्धालु बाबे के दर्शन कर उनको चूरमे का भोग लगा रहे है। दूसरी ओर इस मौके पर मंदिर में सुन्दर काण्ड के पाठ समेत अनेक अनुष्ठान भी चल रहे है।
उधर बजरंग धोरा स्थित श्रीहनुमानजी मंदिर में हनुमान जयंती के मौके पर मेला भरा। सवेरे से ही दर्शनों के लिए भक्त पहुंच रहे है। श्रीहनुमानजी की मूर्ति के साथ-साथ राम दरबार को भी विशेष रूप से श्रृंगारित किया गया है। पुजारी मनमोहन दाधीच ने बताया कि आज श्रीहनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया गया है। दोपहर 12 बजे महाआरती व महाजोत का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रीहनुमान भक्त मौजूद रहे। श्रीहनुमानजी को 551 लड्डूओं का भोग चढ़ाया गया। शाम को छप्पन भोग लगाया जाएगा।
दूसरी ओर बीकानेर के बड़ा हनुमानजी मंदिर, केसरिया बालाजी मंदिर समेत सभी बालाजी व श्रीहनुमानजी मंदिरों में हनुमान जयंती के मौके पर अनुष्ठान, हवन तथा अनेक कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है। सुभाषपुरा स्थित श्रीहनुमानजी मंदिर में दोपहर 12 बजे महाआरती व महाजोत का आयोजन किया गया। इस मौके पर बाबै को महाप्रसादी का महाभोग लगाया गया। उसके बाद भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया।
उधर घरों में भी परम्परागत रूप से श्रीहनुमान भक्तों ने बाबै की विशेष पूजा-अर्चना कर उन्हें चूरमे का भोग चढ़ाया। मंदिरों में भक्तों के पहुचने का सिलसिला जारी है जो कि आज देर रात तक चलेगा।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm