बीकानेर: विवाहिता को उसके घर से भगा ले गया आरोपी और फिर…
बीकानेर अबतक. 23 अप्रैल
बीकानेर। विवाहिता को उसके घर से भगा ले जाने तथा शादीशुदा होने के बावजूद उसके साथ दूसरी शादी कर लेने का मामला बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। दरअसल, पीडि़त पति ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच को आगे बढ़ा दिया है।
पुलिस के मुताबिक पीडि़त पति मनोज सिंधी है। जो कि श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा बास स्थित सिंधी कॉलोनी का रहने वाला है। जबकि मामले में आरोपी काजल पुत्री गोरधनदास तथा किशनगढ़ निवासी आशीष हुडिय़ावाल पुत्र पूर्णमल है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी काजल के साथ हुई थी। दोनों बिग्गा बास सिंधी कॉलोनी स्थित मकान में रहते है। आरोप है कि 18 अप्रैल को आरोपी उसकी पत्नी काजल को भगा ले गया तथा यह जानते हुए कि काजल शादीशुदा है। इसके बावजूद उसके साथ शादी कर ली। आरोप लगाया है कि काजल घर से जाते-जाते घर से आभूषण भी चोरी करके अपने साथ ले गई।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm