बीकानेर: नेशनल हाइवे पर कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी, तीन जने घायल
बीकानेर अबतक. 23 अप्रैल
बीकानेर। बीती रात लूणकरनसर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर हुए सडक़ हादसे में तीन जने घायल हो गए। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल लेकर आए। जहां से उन्हें ट्रोमा सेन्टर रैफर कर दिया गया। जहां इनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। यह हादसा नेशनल हाइवे पर हरियासर गांव से चार किलोमीटर आगे मलकीसर गांव की ओर हुआ। जहां तेज गति से आ रही एक कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार में सवार तीन जनों को चोटें आई है। बताया जा रहा है कि तीनों के जबड़ों में गंभीर चोटें आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घायलों में अनूपगढ़ 465 आरडी निवासी मुकेश, अरजनसर निवासी लक्ष्मीनारायण व छत्तरगढ़ निवासी शब्बीर खां बताए जा रहे है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm