बीकानेर: शादी-समारोह से वापस घर लौटे तो उड़ गए होश…
बीकानेर अबतक. 22 अप्रैल
बीकानेर। जितने उत्साह व खुशी से परिवार शादी-समारोह में शरीक होने के लिए गया था। जब वापस घर लौटे तो हडक़ंप मच गया। शादी -समारोह में शरीक होने का उत्साह जाता रहा । घर के ताले टूटे मिले। जब अन्दर जाकर संभाला तो उनके होश उड़ गए।
दरअसल, श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में घनी आबादी क्षेत्र में चोर लाखों के जेवर व नगदी पर हाथ साफ कर दिए। बताया जा रहा है कि घर के लोग नजदीक गांव में शादी समारोह में शिरकत करने के लिए गए हुए थे। पुलिस के मुताबिक कालूबास वार्ड तीन निवासी रामलाल छंगाणी के घर चोरी हुई है। रामलाल अपनी पत्नी, पुत्र व पुत्रवधू के साथ स्वर्णकार मंदिर में रहता है। बेटे के साले की शादी होने के कारण वे कल बिग्गा बास चले गए थे। इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। घर में एक बॉक्स में जेवर रखे हुए थे। जो नदारद थे। घर का सारा सामान बिखरा मिला। रिपोर्ट के मुताबिक एक सोने का सैट, सोने की चार चूडिय़ां, सोने की छह मूरत तथा 20 हजार रुपये नगदी चोरी हो गए। अलसुबह जब परिवार शादी से वापस लौटा तो उनको घर में चोरी होने का पता चला। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm