बीकानेर: यदि आप अपने बच्चे का प्राइवेट स्कूल में निशुल्क प्रवेश दिलाना चाहते है तो जल्दी कीजिए…
बीकानेर अबतक. 22 अप्रैल
बीकानेर। यदि आप अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में निशुल्क शिक्षा दिलवाना चाहते है तो और इंतजार न करें। आज ही निजी स्कूल में प्रवेश को लेकर आवेदन करें। आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब निजी स्कूल में निशुल्क प्रवेश व शिक्षा के लिए 29 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल थी। आरटीई अधिनियमत के तहत पात्रता रखने वाला परिवार आटीई की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। संशोधित टाइम फ्रेम के मुताबिक अब ऑनलाइन लॉटरी 23 अप्रेल की जगह एक मई को निकल जाएगी। एक मई से 8 मई तक अभिभावक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। एक मई से 15 मई तक विद्यालय आवेदन पत्रों की छानबीन करेगा। इसके बाद एक मई से 21 मई तक अभिभावक अपने रिकॉर्ड को सुधार सकेगा। एक मई से 28 मई तक सीबीईओ जांच करेंगे। शेष सभी आवेदन 31 मई को ऑटो वैरिफाइड किए जाएंगे।
दूसरी ओर इस वर्ष सत्र 2024-25 के लिए आवेदन के लिए छात्रों के लिए आयु के नियम में नई शिक्षा निति के तहत बदलाव किया है। पहली कक्षा में प्रवेश के लिए 31 जुलाई 2024 तक 6 से 7 वर्ष के होना तय किया गया है। वहीं नर्सरी कक्षा में प्रवेश के लिए छात्रों की आयु सीमा 3 से 4 वर्ष के भीतर तय की गई है। आवेदन के लिए शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rajpsp.nic.in पर जाकर आवेदन जमा करवा सकते हैं।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm