बीकानेर: नहाने गई विवाहिता शॉवर से फंदा बनाकर झूली, मौत
बीकानेर अबतक. 22 अप्रैल
बीकानेर। विवाहिता का बाथरूम में शव मिला है। दरअसल, मामला मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां बाथरूम के शॉवर से लगे फंदे से विवाहिता लटकी हुई मिली। मृतका के पिता रामसर रोड क्षेत्र निवासी राजेन्द्र कुमार राठी ने इस आशय की मर्ग रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि कुछ अर्सा पहले उसकी बेटी ज्योति की शादी कैलाश चांडक के साथ हुई थी। 20 अप्रैल को सवेरे उसकी बेटी ज्योति ने बाथरूम में शॉवर से फांदी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
डिग्गी में डूबने से युवक की मौत
बीकानेर अबतक. 22 अप्रैल
बीकानेर। नापासर पुलिस थानान्तर्गत रुपेरा गांव की रोही स्थित बनी पानी की डिग्गी में डूबने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक ओमप्रकाश पुत्र कानाराम है। जो कि रुपेरा का रहने वाला था। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के चाचा मुखराम ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका भतीजा खेत में काम करने के बाद मुंह-हाथ धोने के लिए डिग्गी से पानी निकाल रहा था। इसी दरम्यान उसका पांव फिसल गया और वह डिग्गी में गिर गया। जहां पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
बीएसएफ के जवान की मौत
बीकानेर अबतक. 22 अप्रैल
बीकानेर। बीएसएफ के जवान की मौत का मामला सदर पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। मृतक के पिता नेपाल निवासी आयुष राणा ने इस आशय की मर्ग रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका पुत्र अनुबहादुर राणा (39) सीमा सुरक्षा बल 10 वीं बटालियन में कार्यरत था। रिपोर्ट के मुताबिक उसका पुत्र लम्बे समय से मधुमेह रोग से ग्रस्त था। उसका इलाज चल रहा था। 21 अप्रैल की शाम को उसकी मौत हो गई।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm