बीकानेर: ट्रैक्टर के आगे अचानक आया आवारा पशु, पलटा ट्रैक्टर, नीचे दबने से एक की मौत
बीकानेर अबतक. 22 अप्रैल
बीकानेर। सडक़ों पर आवारा पशु सडक़ हादसे का कारण बनते जा रहे है। इन पर अंकुश नहीं लग रहा है। जिसके कारण आए दिन जानें जा रही है। बीकानेर के गजनेर पुलिस थानान्तर्गत रणधीसर गांव में ट्रैक्टर पलटने तथा उसके नीचे दबने से एक जने की जान चली गई। इस आशय की रिपोर्ट रुपसिंह पुत्र बलवीर सिंह ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गजनेर पुलिस थाने में दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक रणधीसर गांव में ट्रैक्टर के आगे अचानक आवारा पशु आ जाने की वजह से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से रामसिंह की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दूसरी ओर बोलेरो की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। इस आशय का मामला लूणकरनसर पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। मृतक दिलीप नामक युवक बताया जा रहा है। हादसा 21 अप्रैल का बताया जा रहा है। पल्लू पुलिस थानान्तर्गत धुधली निवासी राजूराम पुत्र मंशाराम ने इस आशय की रिपोर्ट बोलेरो चालक के खिलाफ लूणकरनसर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक बोलेरो चालक ने तेज व गफलत तथा लापरवाही से बोलेरो गाड़ी चलाते हुए मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दलीप की मौत हो गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm