बीकानेर: शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग की लपटों से झुलसा
बीकानेर अबतक. 19 अप्रैल
बीकानेर। रीको औद्योगिक क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग से एक श्रमिक झुलस गया। दरअसल, यह हादसा नोखा के रीको औद्योगिक क्षेत्र में हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रीको औद्योगिक क्षेत्र में बीएल एग्रो इंस्ट्रीज में लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग में श्रमिक दावा गांव निवासी मनोहर पुत्र शक्ति राम झुलस गया। उसका चेहरा झुलस गया। उसको तुरंत नोखा लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको बीकानेर रैफर कर दिया गया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm