बीकानेर: पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा, छह पिस्टल व 48 कारतूस के साथ तीन जने गिरफ्तार
बीकानेर अबतक. 03 मई
बीकानेर। पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों में से एक को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने अगल-अलग कार्रवाई करते हुए इनसे छह अवैध पिस्टल तथा 48 कारतूस बरामद किए है। बताया जा रहा है कि आरोपी सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो लगाकर लोगों में दहशत फैलाने का काम कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपी कब्जा छुड़वाने का काम भी करते है।
दरअसल, यह कार्रवाई घड़साना थाना पुलिस ने की है। पुलिस को घड़साना में कुछ लोगों के पास अवैध हथियार होने की सूचना मिली थी। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण पुलिस ने इसको गंभीरता से लिया तथा टीमें गठित करने के साथ इन लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 13 एमडी घड़साना निवासी राजेश कुमार मिर्चु (36) पुत्र करनजीत से 04 अवैध देशी पिस्तौल और 46 कारतूस व मोटर साइकिल बरामद की है। इसी प्रकार से चक 04 जीडी के बस स्टैण्ड के नजदीक युद्धवीर सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी 09 एलपीएम समेजा कोठी को 12 बोर अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। तीसरी कार्रवाई में पुलिस ने एक देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद कर एक जने को निरुद्ध किया है। पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ मामलें दर्ज किए है। पूछताछ में सामने आया कि ये तीनों कब्जा छुड़ाने तथा सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो लगाकर लोगों में दहशत फैलाने का काम करते है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm