बीकानेर: ‘मौत’ खींचकर ले गई इतने किलोमीटर दूर, वाहन की टक्कर से राहगीर की मौत
बीकानेर अबतक. 03 मई
बीकानेर। बीकानेर के श्रीकोलायत पुलिस थाना क्षेत्र में सांखला फांटा से श्रीकोलायत की ओर पैदल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के भाई इन्दिरा कॉलोनी बीकानेर निवासी दिनेश पुत्र ओकार प्रसाद उर्फ ओमप्रसाद ने थाने में दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक 01 मई को दिनेश व उसका भाई अरविन्द सांखला फांटा से श्रीकोलायत की ओर पैदल जा रहे थे। सांखला फांटा से तकरीबन 500 मीटर दूर श्रीकोलायत की ओर अज्ञात वाहन ने अरविन्द को टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई को गंभीर चोटें आई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm