‘भगवान’ के घर चोरी: माताजी की मूर्ति से छत्र चोरी
बीकानेर अबतक. 03 मई
बीकानेर। बीकानेर जिले में चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। जिसके चलते चोरों के हौंसले बुलंद है। चोर ‘भगवान’ तक को नहीं बख्श रहे है। ताजा मामला नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां स्थित माताजी मंदिर से छत्र चोरी हो गए है। इस आशय की रिपोर्ट सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र निवासी भगवान पुत्र मोहनलाल आचार्य ने थाने में दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक नत्थूसर गेट के बाहर पानी की टंकी के नजदीक रंगवाला माताजी मंदिर है। आरोप है कि अज्ञात चोर माताजी के चांदी के छत्र चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm