बीकानेर में विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर करंट देकर मार देने का आरोप
बीकानेर अबतक.18 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में विवाहिता की मौत में नया मोड़ आ गया है। मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर करंट देकर मार देने का आरोप लगाया है। इस आशय की रिपोर्ट मृतका के भाई जस्सूसर गेट बाहर क्षेत्र निवासी अशोक सोनी पुत्र गंगाराम सोनी ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक मनीषा की शादी 26 अप्रैल 2021 को बंगला नगर निवासी सोनू सोनी के साथ हुई थी। आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसको दहेज के लिए तंग व परेशान करने लगे थे। दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने कई बार मनीषा के साथ मारपीट की। समझाइश करने के बावजूद ससुराल वाले नहीं माने और उसको दहेज के लिए तंग व परेशान करते रहे।
आरोप है कि 17 अप्रैल को आरोपी ससुराल वालों ने उसकी बहन मनीषा को करंट देकर मार डाला। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी सोनू सोनी पुत्र दीपक सोनी, प्रकाश, दीपक सोनी, देवर विष्णु सोनी, विष्णु सोनी और मनीषा की सास के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm