

बीकानेर: लाखों की एमडी के साथ दो युवकों को पकड़ा, कार से ले जा रहे थे
बीकानेर अबतक.18 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर में लाखों की एमडी के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कार में एमडी ले जा रहे थे। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है। दरअसल, यह कार्रवाई सदर थाना पुलिस ने की है। पुलिस के मुताबिक लोकसभा चुनाव के मध्यनजर कल देर शाम को पुलिस लाइन के पास वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कार को रोककर उसमें सवार युवकों से पूछताछ की। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार में पुलिस को 103 ग्राम अवैध एमडी मिली। पुलिस को आरोपियों के पास से एक इलेक्ट्रिोनिक कांटा भी मिला है। पुलिस के मुताबिक कार में सवार मुक्ताप्रसाद नगर क्षेत्र निवासी सलीम भाटी पुत्र मेहबूब अली, अब्बास अली पुत्र शौकत अली को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। जब्त की गई एमडी की कीमत बाजार में तकरीबन 20-25 लाख रुपये बताई जा रही है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm