बीकानेर में हुआ हादसा, डम्पर ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दो जने घायल
बीकानेर अबतक.18 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर में श्रीगंगानगर रोड पर उरमूल डेयरी के सामने सडक़ हादसा होने के समाचार मिल रहे है। जहां डम्पर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर तीन जने सवार थे। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो जने घायल हो गए। घायलों को ट्रोमा सेन्टर ले जाया गया। जहां इनका इलाज चल रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक पर मनोज (20), नैनाराम (20) और चन्द्रकला (24) मोटर साइकिल से जा रहे थे। श्रीगंगानगर रोड पर उरमूल डेयरी के सामने डम्पर ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे मनोज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि नैनाराम व चन्द्रकला घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। वहीं घायलों को ट्रोमा सेन्टर ले जाया गया। जहां इनका इलाज जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार तीनों जने बाड़मेर के रहने वाले है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm