बीकानेर में ट्रक रूकवाकर ड्राइवर को गाड़ी में डाल ले गए बदमाश और फिर…
बीकानेर अबतक.17 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर के सीमावर्ती रणजीतपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में ट्रक को ले जा रहे ड्राइवर को कुछ बदमाश अपनी गाड़ी में डालकर ले गए। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त ड्राइवर के पिता जग्गासर निवासी सत्तार खां पुत्र अहमद खां ने नामजद लोगों के खिलाफ थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा ट्रक ड्राइवरी करता है। रिपोर्ट के मुताबिक 07 अप्रैल को उसक ा बेटा ट्रक में नमक भरकर अनूपगढ़ की ओर जा रहा था। जग्गासर गांव स्थित एक होटल के नजदीक बदमाशों ने उसके ट्रक को रूकवाया और ट्रक की चाबी छीन ली। आरोप है कि आरोपी उसको दूसरी गाड़ी में डाल अपने साथ ले गए और उसकी जेब में पड़े रुपये भी छीन लिये। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी दंतौर निवासी मोमन खां पुत्र अली खां, वाहिदबक्स पुत्र मोहम्मद खां, शरीफ खां के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm