बीकानेर में रात को 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुराचार, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 17 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर जिले में एक 13 साल की नाबालिग लडक़ी के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। दरअसल, यह मामला हदां पुलिस थाना क्षेत्र का है। पीडि़ता के पिता ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में लीलाधर पुत्र त्रिलोकचन्द को नामजद किया गया है। जो कि वार्ड पांच का रहने वाला है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि 5 अप्रैल को आरोपी उसकी 13 साल की नाबालिग बेटी को बहलाफुसला ले गया। आरोप है कि झाडिय़ों में ले जाकर आरोपी ने उसकी बेटी के साथ दुराचार किया। आरोपी ने इस बारे में किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी दी। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm