बीकानेर में गर्मी की नरमी, कल और परसों बारिश की संभावना
बीकानेर अबतक. 17 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर समेत पूरे प्रदेश में फिलहाल मौसम मेहरबां है। हालांकि आज भी तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। इसके बावजूद मौसम के मेहरबां होने की वजह से बीकानेर में गर्मी की नरमी नजर आ रही है। ऐसे में कल और परसों फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 18 और 19 अप्रेल को राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण कुछ इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 अप्रेल को बीकानेर व जोधपुर संभाग और 19 अप्रेल को जयपुर, भरतपुर, बीकानेर व जोधपुर में हल्की बारिश के आसार हैं। इस दौरान इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है।
दूसरी ओर बीकानेर में बुधवार को भी आसमां में बादळों की आवाजाही शुरू हो गई है। जिसके चलते कभी धूप तो कभी छांव का खेल चल रहा है। बुधवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। बीकानेर के आसमां में रह-रहकर बादलों के आने व जाने का सिलसिला जारी है। इसके बावजूद वातावरण में नमी महज 25 फीसदी है। 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रूक-रूककर हवा चल रही है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm