आज शाम 6 बजे थम जाएगा चुनावी शोर, रैली और सभाओं पर प्रतिबंध
बीकानेर अबतक. 17 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर समेत लोकसभा चुनाव को लेकर प्रथम चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को होने जा रहे मतदान को लेकर आज यानी 17 अप्रैल की शाम छह बजे चुनावी शोर थम जाएगा। वहीं चुनावी रैलियों, जुलूस व सभाओं पर भी प्रतिबंध लग जाएगा। इस दौरान प्रत्याशी डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजनीतिक पार्टी एवं प्रत्याशी की ओर से मतदान समाप्ति के 24 घंटे पूर्व से मतदान समाप्ति तक मतदाताओं को वाहनों से मतदान केद्रों तक लाने और ले जाने पर रोक रहेगी। मतदान के दिन मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का प्रचार-प्रसार नहीं होगा। चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति मतदान के दिन मतदान केंद्र से 200 मीटर की परिधि के अंदर मोबाइल फोन, सेल फोन या वायरलेस का उपयोग नहीं करेगा। आदेशों की अवहेलना भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडनीय होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी वृष्णि ने बताया कि मतदान समाप्ति से 48 घंटे की समायावधि में चुनाव से जुड़ी सभी सार्वजनिक सभा, जुलूस के साथ चलचित्र, टेलीविजन या वैसे ही अन्य साधनों से जनता के समक्ष किसी भी निर्वाचन संबंधी प्रदर्शन किए जाने पर प्रतिबंध रहेगा। प्रत्याशी विशेष के पक्ष में संगीत समारोह, नाट्य अभिनय या मनोरंजन के कोई अन्य साधन से चुनाव सबंधी प्रचार नहीं किया जा सकेगा। दूसरी ओर मतदान को लेकर चुनावी ड्यूटी के लिए बुधवार को बीकानेर की पुलिस लाइन व पॉलिटेक्निक कॉलेज में खासी सरगर्मियां तेज रही। इस दौरान अंतिम प्रशिक्षण देने के साथ ही चुनावी दलों को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। मतदान दल चौबीस घंटे पहले मतदान केन्द्र पर पहुंचकर रिर्पोटिंग करेंगे।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm