भाजपा सांसद को मिली जान से मार देने की धमकी, लिखा-दिल्ली अभी बहुत दूर
न्यूज नेटवर्क. 17 अप्रैल
भाजपा सांसद को जान से मार देने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने ई-मेल जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा को भेजा है। ई-मेल से मिली धमकी में लिखा है कि दिल्ली अभी बहुत दूर है। रास्ते में जहां मिलोंगे, वहीं तुम्हें जान से मार देंगे। जवाहर नगर पुलिस थाने में सांसद बोहरा के निजी सचिव अरुण शर्मा ने यह मामला दर्ज करवाया है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm