बीकानेर: डिग्गी में डूबने से बालक की मौत, खेत में खेलते वक्त हुआ हादसा
बीकानेर अबतक. 17 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर जिले में डिग्गी में गिरे एक बालक की डूबने से मौत हो गई। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट शेरुणा पुलिस थाने में दर्ज की गई है। दरअसल, झंझेऊ गांव की रोही स्थित छत्तर सिंह के खेत में संपत सिंह खेत काश्त करता है। वह चूरू के राऊटिब्बा का रहने वाला है। मंगलवार को उसका 10 वर्षी बेटा लक्ष्य सिंह खेत में खेल रहा था। इसी दौरान वह डिग्गी में जा गिरा। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm