बीकानेर: ऐसा प्यार कहां, आठ साल प्रेमिका का किया इंतजार, दो-दो शादी करने के बावजूद प्रेमिका का थामा हाथ
बीकानेर अबतक.17 अप्रैल
बीकानेर। अजीब मामला सामने आया है। जहां 22 साल की उम्र में युवती की एक नहीं, दो शादियां हुई। दोनों ही पति उसको रास नहीं आए और अब उसने पिछले आठ सालों से इंतजार कर रहे प्रेमी का हाथ थाम लिया है, किंतु युवती को पीहर व ससुराल दोनों ओर से धमकियां मिली है। इसके चलते युवती सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची है।
दरअसल, मामला झुंझुनूं जिले के केहरपुरा गांव का है। जहां रेणु मेघवाल की एक नहीं, दो शादियां हुई, किंतु उसको दोनों ही पति रास नहीं आए। अब उसने पिछले 8 साल से इंतजार कर रहे प्रेमी 31 वर्षीय रामकिशन जाट का हाथ थाम लिया। दोनों लिव इन में रह रहे है। बता दें कि 8 साल पहले रेणु की पहचान जसवंतपुरा निवासी रामकिशन जाट से हुई थी। रामकिशन की बुआ का घर उसके पड़ोस में था। वहां रामकिशन का आना-जाना लगा रहता था। दोनों की दोस्ती का जब रेणु के घर वालों को पता लगा तो उन्होंने जबरन उसका बाल विवाह कर दिया। रेणु उस वक्त 15 साल की थी। तब उसकी शादी झुंझुनूं जिले के ही इस्लामपुर गांव के मुकेश के साथ कर दी गई। पति मुकेश उसके साथ मारपीट करता था। वह शराबी किस्म का व्यक्ति था। इस वजह से रेणु ने अपने पति मुकेश से तलाक ले लिया। मुकेश से उसके एक बेटी हुई। इसके बाद उसके घर वालों ने साल 2022 में उसकी झुंझुनूं जिले के ही सोंथली गांव निवासी महेंद्र के साथ दूसरी शादी कर दी। रेणु ने आरोप लगाया कि महेंद्र भी शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. इससे वह परेशान रहने लगी। दूसरी तरफ उसका प्रेमी रामकिशन के साथ भी प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की आपस में मोबाइल पर बातें होती थी। रामकिशन ने अपनी प्रेमिका रेणु के इंतजार में शादी नहीं की। रेणु ने बताया कि वह पिछले एक महीने से अपने पीहर केहरपुरा में रह रही थी, लेकिन बीते 8 अप्रेल को वह अपनी बेटी को पीहर में छोडक़र रामकिशन के पास आ गई। अब वे दोनों लिव इन में रहने लगे हैं।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm