

बीकानेर के इस व्यापारी से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, परिवार को जान से मार देने की दी धमकी
बीकानेर अबतक. 14 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से पांच करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है। फिरौती की रकम नहीं देने पर व्यापारी व उसके पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी मिली है।
दरअसल, पीडि़त व्यापारी जुगल तावणियां है। जो कि श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर का रहने वाला है। इसने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि गैंगेस्टर रोहित गोदारा के नाम से पिछले दो सालों से उसके पीछे पड़ा है। आरोप है कि आरोपी पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांग रहे है। रिपोर्ट के मुताबिक 4 अप्रैल की दोपहर को गैंगेस्टर का उसके मोबाइल पर कॉल कर उसको डराया व धमकाया। कहा कि पांच करोड़ रुपये दो, नहीं तो तेरी, तेरे भाई व बेटे की हत्या कर देंगे। 5 अप्रैल की दोपहर तथा शाम को दो बार वॉइस मैसेज कर फिरौती मांगी तथा पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी मिली। रिपोर्ट में उसने गैंगेस्टर रोहित गोदारा तथा उसके गुर्गों से जान का खतरा बना होने का कहकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm