
बीकानेर की रोही में युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत
बीकानेर अबतक. 14 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर जिले में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट बीकानेर के सीमावर्ती रणजीतपुरा पुलिस थाने में दर्ज की गई है। मृतक के पिता मलकीत सिंह ने इस आशय की मर्ग रिपोर्ट पुलिस को दी है। रिपोर्ट में बताया कि 13 अप्रैल की दोपहर को चारणवाला गांव की रोही स्थित 80 आरडी पर बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसके पुत्र गुरप्रीत सिंह की मौत हो गई।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm