बीकानेर: प्रेमी ससुर ने खर्चा-पानी देना बंद कर दिया तो प्रेमिका बहू ने लगा दिया ठिकाने
बीकानेर अबतक. 14 अप्रैल
बीकानेर। कलयुग के इस दौर में ससुर-बहू के प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। ससुर बहू को खर्चा पानी देता रहा। तब तक सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था, किंतु जब ससुर ने खर्चा पानी देना बन्द कर दिया तो बहू ने अपने प्रेमी तथा एक अन्य के साथ मिलकर ससुर को ठिकाने लगा दिया। हालांकि पुलिस ने प्रेमिका बहू तथा उसके प्रेमी तथा एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, मामला झुंझुनूं जिले के पचेरी कलां पुलिस थानान्तर्गत भालोठ गांव का है। मृतक बुजुर्ग भानाराम है। जिसकी उम्र 76 साल की बताई जा रही है। ससुर व उसकी पुत्रवधू के प्रेम प्रसंग की कहानी की गुत्थी जैसे-जैसे सुलझती गई। पुलिस व गांव वाले सन्न रह गए है। रोहिताश्व जाट ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता की सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने जांच के आधार पर भानाराम की पुत्रवधू मंजू और उसके परिचित जिामपुरा हाल नारनौल निवासी तांत्रिक मानसिंह उर्फ फौजी पर शक हुआ तो उनसे पूछताछ की। पूछताछ में दोनों टूट गए। और उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने भानाराम की हत्या के लिए उन्होंने बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले जितेंद्र उर्फ बिजेंद्र के जरिए दो शूटर अमित और छोटू को बुलाया था। उन दोनों शूटर्स ने गोली मारकर भानाराम की हत्या की थी।

ये है पूरा मामला
पुलिस ने जब मंजू और तांत्रिक मानसिंह से पूछताछ की तो सामने आया कि शादी के कुछ समय बाद से ही भानाराम के अपनी बहू मंजू के साथ अवैध संबंध बन गए थे। दोनों के बीच करीब 25 बरसों से अवैध संबंध थे, लेकिन मंजू इस दौरान तांत्रिक का काम करने वाले मानसिंह उर्फ फौजी के भी संपर्क में आ गई। उसके बाद इन दोनों की नजदीकियां बढ़ गई। पांच सात साल से इन दोनों के बीच भी अवैध संबंध थे। मंजू और फौजी के अवैध संबंधों की जानकारी भानाराम को लगी तो वह नाराज हो गया। उसने नाराज होकर अपनी मंजू को खर्चा पानी देना बंद कर दिया। इससे परेशान बहू मंजू ने अपने प्रेमी तांत्रिक मानसिंह के साथ मिलकर भानाराम की हत्या का प्लान बनाया। इसके लिए जितेंद्र उर्फ बिजेंद्र से संपर्क किया। फिर बिहार से दो शूटर बुलाकर भानाराम की हत्या करवा दी।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm