बीकानेर: मारपीट व छेड़छाड़ का मामला, घर में शादी के चलते चल रहा था लेडिज संगीत, वीडियो बनाने से टोका तो की मारपीट
बीकानेर अबतक. 12 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ व मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल, घर में शादी के चलते लेडिज संगीत चल रहा था। इसी दरम्यान कुछ लडक़े उनका वीडियो बनाने लगे। जब उनको वीडियो बनाने से टोका तो लडक़ों ने मारपीट शुरू कर दी।
इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त उस्तों की बारी बाहर क्षेत्र निवासी ने नयाशहर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 18 अप्रैल को उनके घर में उनकी लडक़ी की शादी है। ऐसे में घर पर लेडिज संगीत का कार्यक्रम रखा गया था। आरोप है कि 9 अप्रैल की रात को लेडिज संगीत के दौरान दो लडक़े उनके घर में घुस आए। लडक़ों ने लेडिज संगीत कर रही महिलाओं का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जब उनको महिलाओं ने टोका तो वे वहां से भाग खड़े हुए। आरोप है कि अगले दिन यानी 10 अप्रैल को फिर चार-पांच लडक़े आए और घर में लेडिज संगीत कर रही महिलाओं का वीडियो बनाने लगे तथा उनके साथ छेड़छाड़ करते हुए अभद्र इशारे करने शुरू कर दिए। इस दौरान उसने इन लडक़ों को वीडियो बनाने से टोका तो लडक़ों ने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि उसके गले में पहनी सोने की चेन तोड़ ली। आरोप है कि लडक़ों ने उसके बेटे व बेटी के साथ भी मारपीट की। पुत्री के गले से सोने की चैन तोड़ ली तथा उसकी पत्नी व बेटी के कपड़े फाड़ डाले। इस दौरान शोरशराबा हुआ तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी दीवार फांद कर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm