बीकानेर: बदमाशों ने आंखों में डाली मिर्ची, उसके बाद बोला हमला, हमले में दो जने घायल, नगदी छीन ले गए
बीकानेर अबतक. 12 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर में अम्बेडकर भवन के नजदीक एक जने की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर उस पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान परिवादी व उसके परिवार के एक और सदस्य घायल हो गया। आरोप है कि आरोपी नगदी, सोने की चेन व अंगूठी भी छीन ले गए। इस आशय का मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक उदासर निवासी हसन अली पुत्र मंगतू खां ने इस आशय की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 11 अप्रैल को आरोपी एकराय होकर अम्बेडक़र भवन के पीछे उदासर पहुंचे। जहां आरोपियों ने उसके व उसके परिवार जनों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर उन पर लाठी, बर्छी व सरियों से हमला बोल दिया। जिससे परिवार के लोगों को चोटें आई है। आरोप है कि आरोपी उससे व उसके परिवार जनों से तकरीबन सात हजार रुपये नगद, सोने की चेन, सोने की अंगूठी छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी प्रभुराम पुत्र रामूराम, हड़मानराम पुत्र रामूराम, सम्पता देवी पत्नी रामूराम, देवकी पत्नी प्रभुराम, सीमा पत्नी हड़मानराम, खुश्बू पत्नी प्रभुराम तथा पांच-सात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm