बीकानेर में 827 जनों ने किया रक्तदान, सभी को हेलमेट किए वितरित
बीकानेर अबतक. 12 अप्रैल


बीकानेर। बीकानेर समेत पूरे देश में ज्योतिबा राव फुले जयंती मनाई गई। इस मौके पर बीकानेर में डॉ अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी संगठन, ऑल इंडिया एसी/एसटी रेलवे एम्पलॉइज एसोसिएशन, डॉ अम्बेडकर वेलवेयर सोसायटी, भारतीय जीवन बीमा निगम एसी/एसटी बुद्धिस्ट कर्मचारी अधिकारी कल्याण संगठन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 827 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से इन सभी को हेलमेट वितरित किए गए। इस मौके पर आगजनी पीडि़त भलूरी गांव निवासी भूराराम मेघवाल को अजाब बीकानेर की ओर से 51 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की गई। इस मौके पर उक्त सभी संगठनों के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm