सुरक्षा में सेंध: बीकानेर के केन्द्रीय कारागृह में तलाशी के दौरान एक बार फिर मिले मोबाइल
बीकानेर अबतक. 11 अप्रैल
बीकानेर। जहां सबसे अधिक सुरक्षा है तथा हर वक्त पहरा रहता है। इसी सुरक्षा में सेंध लगाई जा रही है। बीकानेर के केन्द्रीय कारागृह में तलाशी के दौरान एक बार फिर मोबाइल मिलने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट केन्द्रीय कारागृह के प्रहरी माताद्दीन ने अज्ञात के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाना में दर्ज कराया है। रिपोर्ट के मुताबिक दस अप्रैल की दोपहर को साढ़े तीन बजे से पौने पांच बजे के बीच केन्द्रीय कारागृह की बैरकों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान सेल नम्बर 5 व 6 की बैरक में मोबाइल व सिम कार्ड मिले। जिन्हें जब्त कर लिया गया है। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm