बीकानेर: 1.75 क्विंटल अवैध डोडा-पोस्त के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी की जब्त
बीकानेर अबतक. 08 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्र में डोडा-पोस्त की तस्करी पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने डोडा-पोस्त के साथ इनोवा गाड़ी जब्त करने के साथ ही दो जनों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए डोडा-पोस्त की कीमत 27 लाख रुपये बताई जा रही है। दरअसल, यह कार्रवाई बीकानेर जिले के दंतौर थाना पुलिस ने की है।
लोकसभा चुनाव को लेकर थानाधिकारी जेठाराम के नेतृत्व में पुलिस भारतमाला रोड एनएच-911 डण्डी गांव की रोही में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान जग्गासर की ओर से एक इनोवा गाड़ी तेज रफ्तार से आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने इस गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, किंतु आरोपी गाड़ी को वापस घुमाकर दौड़ाने लगे। जिसका पीछा कर पुलिस ने कार व कार में सवार लोगों को धरदबोचा। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में बोरों में लदा 1.75 क्विंटल अवैध डोडा-पोस्त मिला। इस पर पुलिस ने कार में सवार आरोपी मकसुथा मोड पटियाला पुलिस थाना जिला बरनाला पंजाब निवासी वकील सिंह जटसिक्ख पुत्र गुरतेज ङ्क्षसह तथा उसके साथी मलकीत सिंह जटसिक्ख पुत्र गुरुचरण ङ्क्षसह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm