वयोवृद्ध घर बैठें अपने मत का कर रहे है मताधिकार, मतदान को लेकर पर्चियां वितरित
बीकानेर अबतक. 08 अप्रैल
बीकानेर। आसन लोकसभा चुनाव को लेकर वयोवृद्ध जनों से घर बैठें मतदान करवाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मतदाताओं को पर्ची वितरण का काम चल रहा है। जहां एक ओर 85 साल या उससे अधिक उम्र वाले मतदाताओं को घर बैठें मतदान करवाया जा रहा है। गुजरों के मोहल्ला निवासी किशनलाल तिवाड़ी (87) ने अपने घर पर डाक मत का उपयोग किया।
दूसरी ओर लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत जिले में रविवार को ‘आओ बूथ चले अभियान’ आयोजित किया गया। अभियान के प्रथम चरण में बूथ पर मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका का वितरण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने 18 लाख 2 हजार 6 मतदाताओं में से 9 लाख 10 हजार 973 मतदाता पर्ची का वितरण कर दिया गया। अभियान के दौरान बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 65 हजार 879, पूर्व विधानसभा क्षेत्र 1 लाख 63 हजार 685, खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 2 हजार 587, लूणकरणसर में 1 लाख 25 हजार 698, श्री डूंगरगढ़ विधानसभा में 1 लाख 26 हजार 857, कोलायत में 1 लाख 27 हजार 735 तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र से 98 हजार 532 मतदाताओं को उनकी मतदाता पर्ची का वितरण कर दिया गया। मतदाताओं को टोल फ्री नंबर 1950 के साथ आचार संहिता के उल्लंघन की स्थिति में सी-विजिल ऐप के उपयोग, वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में बताया गया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm