बीकानेर: दुकान पर पेट्रोल छिडक़ किया आग के हवाले, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 08 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर के देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र में एक दुकान पर पेट्रोल छिडक़ आग लगाने का मामला सामने आया है। यह मामला देशनोक थाना क्षेत्र के सुरधना चौहानान का है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त दुकानदार स्थानीय निवासी रामस्वरूप कुम्हार ने थाने में दी है। आरोप लगाया है कि 7 अप्रैल को आरोपी प्रेमसिंह व उसके एक अन्य साथी ने उसकी दुकान पर पेट्रोल छिडक़ उसे आग लगा दी। जिससे दुकान में रखा सारा सामान जल गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm