बीकानेर: कार्रवाई करने पहुंची पुलिस के साथ मारपीट, एएसआई की वर्दी फाड़ी
बीकानेर अबतक. 08 अप्रैल
बीकानेर। सट्टे की सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंची पुलिस के साथ मारपीट व एएसआई की वर्दी फाडऩे का मामला बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान गांव में सामने आया है। आरोपी की पत्नी व परिजनों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। वहीं एक जने को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
दरअसल, पुलिस को लालगढ़ जाटान गांव में सट्टा होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंची पुलिस को वहां विरोध का सामना करना पड़ा। एएसआई साहबराम ने इस आशय की रिपोर्ट थाना लालगढ़ जाटान को दी है। रिपोर्ट में बताया कि सट्टा लगाने वाला आरोपी विनोद कुमार मौके पर मिला। पुलिस उससे पूछताछ करती। इससे पहले ही आरोपी की पत्नी मंजू व उसके बेटे ने विरोध करना शुरू कर दिया। आरोप है कि आरोपी की पत्नी व रिश्तेदारों ने पुलिस टीम के सदस्यों के साथ मारपीट की तथा एएसआई साहबराम की वर्दी फाड़ दी। उधर थानाधिकारी संजय सिंह का कहना है कि सट्टे के संदेह पर मौके पर गई पुलिस टीम के सामने आरोपी के परिवार के लोग सामने हो गए। आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज किया गया है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm