बीकानेर में ‘अबकी बार 400 पार’ श्लोग्न वाली टी शर्ट का पूर्व मंत्री भाटी ने किया लोकार्पण
बीकानेर अबतक. 08 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर में ‘अबकी बार 400 पार’ श्लोग्न लिखित टी-शर्ट का पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने लोकार्पण किया। भाजपा के महावीर रांका ने बताया कि उक्त श्लोग्न लिखित 1000 टी-शर्ट वितरित की जाएंगी। बता दें कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने पूरे विश्व में अपनी साख बनाई है और इस बार भी मोदी के नेतृत्व में जनहित की योजनाओं का लाभ मिलेगा और समृद्ध भारत का निर्माण होगा। इस टी-शर्ट के लोकार्पण के मौके पर पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी, युधिष्ठिर सिंह भाटी, राकेश माथुर, प्रणव भोजक, शंभु गहलोत, आदर्श शर्मा, झंवर लाल गहलोत आदि मौजूद रहे।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm