
बीकानेर: मोटर मैकेनिक पर आया 21 वर्षीय युवती का दिल और हो गई बागी और तोड़ दिए…
बीकानेर अबतक. 07 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर संभाग का चूरू जिला प्यार के पंथियों के लिए महशूर हो गया है। प्यार के खातिर युवा अपने घरवालों से बगावत कर रहे है। चूरू जिले में आए दिन प्रेमी जोड़ों के किस्सें सामने आ रहे है। क्या अब दशकों व सदियों से चली आ रही पुरानी परम्परा में बदलाव आ रहा है तो शायद कहेंगे हां।
कुछ ऐसा ही सामने आया है। जहां प्यार के जुनून में कुछ भी कर गुजरने तथा प्यार करने वाले प्रेमी जोड़ें का मामला सामने आया है। चूरू की 21 साल की एक लडक़ी का दिल 12वीं तक पढ़े लिखे मोटर वाइडिंग करने वाले मैकेनिक पर आ गया।परिजनों ने जब उसके प्यार को ठुकरा दिया तो उसने बगावत कर दी। अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए प्रेमी से लव मैरिज कर ली।
बस यहीं लडक़े और उसके प्रेमी के डर का दौर शुरू हो गया। इस डर से निजात पाने के लिए दोनों पुलिस के पास पहुंचे और अपनी प्रेम कहानी बयां कर डर का राज बताया। चूरू जिले के बाडसर गांव की 21 वर्षीय युवती राधा ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से नागौर के 28 वर्षीय अजय सिंह से लव मैरिज की है। अजय सिंह 12वीं तक पढ़ालिखा है। वह नागौर में मोटर वाइंडिंग का काम करता है। राधा ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसकी अजय सिंह से जान पहचान हुई थी। उस समय वह नागौर में अपनी ताई के घर गई थी। वहां एक शादी समारोह में उसकी अजय से मुलाकात हुई थी। बाद में दोनों मोबाइल पर बातें करने लगे। दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। बकौल राधा वह चाहती थी कि सबकुछ राज खुशी हो, लेकिन उसकी यह मंशा पूरी नहीं हुई। उसने अपने परिजनों को पूरी बात साफ-साफ बता दी लेकिन वे इस शादी के लिए राजी नहीं हुए। अजय ने भी इस रिश्ते के लिये अपने घरवालों को राधा के घर भेजा था, लेकिन राधा के घर वालों ने आटा साटा की शर्त रख दी। उसके बाद राधा के परिजनों ने उसका दूसरी जगह रिश्ता देखना शुरू कर दिया। इस पर दोनों ने भागकर शादी करना तय कर लिया। उसके बाद दोनों भागकर जोधपुर चले गए, जोधपुर कोर्ट में दोनों ने लव मैरिज ली।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm