बीकानेर: घर में शादी का बोल सोने के मणिए के बदले उधर लिए तीन लाख, मणिए चैक कराए तो उड़ गए होश
बीकानेर अबतक. 07 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां घर में शादी की बात कहकर एक जने ने सोने के मणिये देकर तीन लाख रुपये उधार लिए। जब मालिक ने मणिये चैक कराए तो नकली निकले। अब आरोपी का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। ऐसे में पीडि़त ने थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
दरअसल, मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। तिलक नगर निवासी नारायणराम ने हनुमानगढ़ टाउन निवासी शंकरलाल प्रजापत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले के मुताबिक आरोपी 04 अप्रैल को तिलकनगर स्थित उसकी दुकान पर आया। आरोपी ने कहा कि उसके घर शादी है तथा उसको कुछ रुपयों की जरूरत है। मामले के मुताबिक आरोपी ने उसको कुछ सोने के मणिए दिए बदले में तकरीबन तीन लाख रुपये उधार लिए थे। रिपोर्ट के मुताबिक जब उसने सोने के मणियों को सुनार से चैक करवाया तो वे नकली निकले। जब उसने उसको फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm