बीकानेर: युवक को घर से बाहर बुलाकर बदमाशों ने कर दी पिटाई
बीकानेर अबतक. 07 अप्रैल
बीकानेर। गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में युवक को घर से बाहर बुलाकर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। दरअसल, पीडि़त अक्षय वाल्मीकि पुत्र प्रेमचन्द है। जो कि राजीव नगर बाड़ी क्षेत्र का रहने वाला है। इसने पुलिस को रिपोर्ट दी है जिसमें पिंकी, प्रकाश, अशोक, पूनमचन्द उर्फ बादशाह, मुकेश उर्फ गोटू, कुलदीप उर्फ बागो, भूरिया तथा उसके दो-तीन अन्य पर आरोप लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक मामला 6 अप्रैल का है। रिपोर्ट के मुताबिक पिंकी पत्नी प्रकाश व अशोक उसके घर पहुंचे तथा उससे झगड़ा करने लगे। आरोप है कि अशोक ने लोहे के ऐंगल से उसके हाथ पर मारी। उसी दौरान आरोपी प्रकाश ने फावडे से उसके हाथ व बाए कान के पीछे से मारी। आरोप है कि उसके बाद आरोपी शाम को शराब पीकर फिर उसके घर के बाहर पहुंचे। इनके हाथों में लाठी व डंडे थे। सभी ने उसको घर से बाहर बुलाकर उसके साथ मारपीट की तथा बाल खींचे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm