बीकानेर में दोहरे हत्याकांड की पहेली सुलझी, तीन जने पुलिस की गिरफ्त में, रिश्ते में तीनों भाई
बीकानेर अबतक. 05 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थानान्तर्गत बीते दिनों हुए दोहरे हत्याकांड की पहली को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों रिश्ते में भाई है। बहन के प्रेमी के साथ लिव इन में रहने से समाज से मिलने वाले तानों से परेशान होकर भाइयों ने मिलकर बहन व उसके प्रेमी की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने कुछ दिन पहले एक गिरफ्तारी की थी। ऐसे में इस मामले में अब तक तीन गिरफ्तारियां हो चुकी है।
पुलिस द्वारा इनसे पूछताछ में सामने आया कि मृतका लाली व हेतराम लिव इन में रह रहे थे। जिसके चलते मृतका का भाई मनोज खासा परेशान रहने लगा और उसने इन दोनों को ठिकाने लगाने के लिए प्लान बनाया। उसने अपनी प्लानिंग में अपने दो और भाइयों लाखनसर निवासी मूलाराम नायक व कानासर निवासी केशुराम नायक को शामिल कर लिया। उसके बाद मनोज ने लाली व हेतराम को श्रीडूंगरगढ़ बुलाया। जहां पर मनोज ने हेतराम को शराब पिलाई और निर्धारित स्थान पर लेकर गया। जहां पहले से मौजूद दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लाली व हेतराम की हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को दुर्घटना का मामला बनाते हुए गाड़ी गाड़ी में तोडफ़ोड़ की थी।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm