बीकानेर: अनियंत्रित हुई कार लोहे के खम्भे से टकराई, पिता-पुत्र को चोटें, हिरण को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
बीकानेर अबतक. 05 अप्रैल
बीकानेर। किशनासर गांव के नजदीक भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लगे एक लोहे के खम्भे से जा भिड़ी। गनीमत रही कि दुर्घटना के सज्ञथ ही आगे के दोनों एयरबैग खुल गए। जिससे पिता-पुत्र को मामूली चोटें आई है। जबकि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बासनी ओसियां निवासी कार चालक दीपू सिंह राजपुरोहित ने बताया कि वे पिता-पुत्र दोनों जम्मू से रवाना होकर गांव बासनी ओसियां जा रहे थे। किशनासर के समीप भारत माला सडक़ पर अचानक चलती कार के आगे हिरण आ गया। उसको बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई। सडक़ के किनारे पर लगे लोहे के पिलर से जाकर टकरा गई, हादसे के दौरान कार के आगे का टायर फट गया। गनीमत रही कि दुर्घटना होते ही कार के आगे के एयरबैग खुल गए जिससे गाड़ी में सवार दोनों पिता-पुत्र के हल्की चोटें आई। हादसे की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm